22 दिसंबर को मोटर दुर्घटना दावा के लिए लोक अदालत का आयोजन की बैठक आयोजित

0
59

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के लोक अदालत का आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 22 दिसंबर के सफल आयोजन हेतु मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के अधिकारियो व अधिवक्तागणो के साथ अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश सानिया हाशमी एवं राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व मे बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में अधिक से अधिक राजीनामें योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर उक्त प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग के माध्यम से समझाईश कर अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा पूर्ण निस्तारण करने के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देशों को बीमा कंपनी अधिकारियो व अधिवक्ताओ को अवगत करवाया अभिभाषकगणो से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सुझाव लिये गये। इस मौके पर ओरिएण्टल कंपनी के प्रबंधक प्रभारी रामचंद्र ।बैरवा, उपप्रबंधक टी के वर्मा,बीमा कंपनियों व क्लेमेंट के अधिवक्ता कैलाश सुवालका , दिनेश तिवाडी, अंकित शर्मा, आशीष राज सिंगवी, रमेश झवर , अंशुल बंसल, बद्रीलाल मीणा, प्रणवीर सिंह चौहान, गौरव पालीवाल,भंवर कोली आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।