अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बहला फुसलाकर युवती को उठा ले जाने का मामला दर्ज

565

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के लाठियों का खेड़ा से 3 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक युवती को बहला फुसलाकर उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है।युवती के पिता ने सभी जगह ढूंढ़कर हार मानने के बाद शाहपुरा पुलिस में मामला दर्ज कराया है ओर पुत्री को ढूंढ़कर लाने की गुहार लगाई है।पुलिस के अनुसार लाठियों का खेड़ा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बहला फुसलाकर घर से उठा कर ले गए।युवती का पिता बाहर गांव गया हुआ था।ओर पिता का फोन युवती के पास ही था।जब युवती का पिता आया तब युवती घर पर नहीं थी पिता ने बेटी को खूब खोजा पर युवती नहीं मिली जब पिता ने युवती के पास फोन था जिस फोन से फोन पर अज्ञात नंबरों से फोन आया हुआ था उन नंबर पर युवती के पिता ने फोन किया तो पता चला कि उसकी गाड़ी ओर फोन का इस्तेमाल कर युवती का अपहरण किया गया।तथा अन्य दो नंबर ओर फोन में थे जिसपर लगाया तो बताया कि हमें जानकारी लगी इस लिए लड़की को उठाया।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आनुसंधन शुरू किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।