शाहपुरा के महलों के चौक में नगर परिषद द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिवीर आयोजित

0
129

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बालाजी की छतरी महलों के चौक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शाहपुरा नगर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो नागरिक और विद्यार्थियों ने भाग लिया जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर परिषद द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आमजन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे कला क्षेत्र एवं विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्वी पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा सांसद सुभाष बाहेड़िया विधायक लालाराम बैरवा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा तहसीलदार उत्तम जांगिड़ एवं संबंधित विभाग से अधिकारी कर्मचारी एवं शाहपुरा के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहे। आमजन को केंद्र सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से जोड़ने और उनके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर शहरी क्षेत्र शाहपुरा में सांसद सुभाष बहेडिया स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा तथा जिला कलेक्टर टीकम चन्द बोहरा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्क दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान स्थानिय विधायक ने आमजन को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया एवं बीमा योजनाओं में परिवार एवं स्वयं की सुरक्षा के लिए जुड़ने का अनुरोध किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हेल्थ चेकअप के बारे में जानकारी ली।जिला कलेक्टर ने कैंप में मौजूद महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन का वितरण किया तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रचार प्रसार की सामग्री भी लोगों को वितरित की और सभी विभागों द्वारा आमजन को योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने की व्यवस्थाओ को जायजा लिया। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैंप आयोजन से पहले क्षेत्र में प्रमुखता से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके। आमजन को अधिकाधिक योजनाओ से लाभान्वित किया जाए।
इस मौके पर एसडीएम राजकेश मीणा, सीएमएचओ घनश्याम चावला सहित विभिन्न आधिकारी व जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।