आंखों के 90 सफल ऑपरेशन, दूसरे दिन सेंकडों रोगी लाभान्वित

224

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के के रामनिवासधाम परिसर में स्माईल फाउंडेशन व सदभावना सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शुक्रवार को सैंकड़ो रोगी लाभान्वित हुए जानकारी के अनुसार राजकुमार काबरा शिविर प्रभारी कमला चौधरी ने बताया कि मौसम साफ होने से शिविर के दूसरे दिन रोगियों की भीड़ रही। शिविर में शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग, नाक, कान, एवं गले, नेत्र रोग, स्त्री रोग, दन्त रोग व अन्य रोगों का वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। अब तक कुल 1810 रोगियों ने शिविर में उपचार लिया। शुक्रवार को 90 नेत्र रोगियों का भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन हुए। 64 ऑपरेशन दांतो के ऑपरेशन हुए। राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र लोढ़ा, शंकर सिंह राठौड़ लक्ष्मी नारायण कोली, सुरेश झंवर, जगदीश मुंदड़ा, अंकुर नोलखा, उत्सव सोमानी, गोपाल धाकड़, छगन, रामप्रसाद धाकड़, आदि स्वयंसेवको ने शिविर में सेवाएं प्रदान की.

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।