उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया

110

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शहर में समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 प्रतिभाओं का सम्मान शनिवार को जंक्शन गौशाला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत समाज सदस्यों द्वारा गौ माता को हरा चारा खिलाकर की गई। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने गौ माता के लिए गौशाला को 7 क्विंटल हरा चारा देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था पिछले लम्बे समय से अपने अपने क्षेत्र में रहते हुए सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है। संस्था का उद्देश्य आमजन की सेवा करना व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है। इसी के चलते आज वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन, रतनपुरा के अध्यक्ष सुभाष गोदारा, रामलाल कावलिया, कुरडाराम, गोपीकिशन, इन्द्रजीत कलाना को परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर पीडब्लयुडी एक्सईएन हनुमानराम रतनू, कुलदीप बराड़, बलदेव सिंह काटू, एडवोकेट सुखवीर भाम्भू, आरडी जुनेजा, सतपाल लिम्बा, वीरेन्द्र छापोला, सुनील कुमावत, एडवोकेट राजकुमार बागड़ी, गुरमीत सिंह, नारायण अग्रवाल, खुशी खन्ना, नत्थू, संदीप रागी, राकेश कुमार, किशोरी लाल, विजय जाखड़, करनैल सिंह, दुलीचंद, रतन, सचिन त्यागी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।