तहसील श्रेत्र में 9कोरोना के केस सामने आने से मचा हडकंप

228

शाहपुरा तहसील श्रेत्र में 9 कोरोना के रोगी सामने आने की खबर से तहसील श्रेत्र में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही उपखंड, चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया। चिकित्सा टीमें रोगियों के घर पहुंच कर रोगी को भीलवाड़ा महात्मागांधी चिकित्सालय में तथा उनके परिवार सदस्यों को क्वारिंटीन करते हुए उनके सम्पर्क में आये लोगों से जानकारी ले रही है।
तहसील श्रैत्र की कोराना कैप्टन एसडीएम श्वेता चौहान ने राजस्व पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिन आदि कर्मियों को श्रेत्र में सर्तकता बरतने के लिए निर्देशित करते हुए गांव में कोई भी व्यक्ति के अस्वस्थ दिखने पर चिकित्सालय पहुंचाने, सूचना देने के लिए पांबद किया। गांव की सीमाएं सील करवायी गई। कस्बे में जिस गली मोहल्ले में रोगी पाये गये उस मोहल्ले को बेरीकेट लगाते हुए कंटंमेंट जोन घोषित किया।

यहां निकले रोगी:- नगर पालिका श्रेत्र में 4 तथा ग्रामीण श्रेत्र में 5केस सामने आये। कस्बे की नगर पालिका कॉलोनी में एक अधिकारी पोजिटिव आये।
लंदन से आया कस्बे के सिंचाई विभाग के पास रहने वाला एक व्यक्ति की पुना ऐयरपोर्ट पर उसकी रिर्पोट नेगेटिव थी। शाहपुरा होम क्वारिंटीन होन से पूर्व लिये गये सैम्पल में पोजिटिव पाया गया।
दुर्बइ से नया बाजार में आया एक व्यक्ति पोजिटिव निकाला।
हमालों की मज्जिद के पास एक महिला पोजिटिव पायी गई।
वही तहसील श्रैत्र के धनोप, कल्याणपुरा(सुरली), मिण्डोलियां, उम्मेदसागर रोड़ गोपालपुरा बास्टा, तहनाल में एक एक केस सामने आया।

सख्ती बरतने के दिये निर्देश:- श्रेत्र में कोरोना की दस्तक देने के साथ एसडीएम चौहान ने पुलिस प्रशासन, चिकित्सा  प्रशासन, नगर पालिका एवं पंचायतत प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने वालों, मुंह पर मास्क नही लगाने वाले आमजन, दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। श्रेत्रवासियों से अपील करते हुए चौहान ने कहा कि अपनी स्वास्थ्य की चिंता स्वयं आप करें तथा नियमों की पालना करते हुए अपने आसपास के लोगों को में भी जागरूकता का संदेश दे।

कोरोना कैप्टन ने स्वयं को किया क्वारिंटिन:- तहसील श्रेत्र की कोरोना कैप्टन एवं एसडीएम श्वेता चौहान ने स्वयं को क्वारिंटीन करते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। चौहान ने बताया कि नगर पालिका अधिशासी जितेन्द्र कुमार जो पोजिटिव पाये गये कार्यालय में आने से सम्पर्क में होने से स्वयं को क्वारिंटीन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।