साथ ही सरपंच ने सैनिटाइजर का पूरे गांव में करवाया छिडंकाव लोगों से की अपील ठंडी वस्तु नही लेवे काम में
संवाददाता भीलवाड़ा। गांगलास पंचायत के उदलपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया सेंटर सुदर्शन ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से गांगलास ग्राम पंचायत के सभी गांव में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है उदलपुरा में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका सेंटर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदलपुरा पर रखा गया जिसमें 88 लोगों को टीका लगाकर कोरोना से बचाव के उपाय बताएं मास्क एवं सेनीटाइजर एवं दूरियां बनाए रखें जरूरत से ज्यादा घर से बाहर नहीं निकले सरपंच रामनिवास कुमावत ने बताया कि पूरे ग्राम पंचायत में कोरोना वैक्सीन का टीका सभी लोगों को करीब करीब लग गया है।
और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं की कोरोना का बचाव मास्क ही है सैनिटाइजर और एक दूसरे दूरिया ही बचाव है ग्राम पंचायत के उदलपुरा गांव में आज पुरे गांव मे सेनीटाइजर छिडकाव करवा कर सभी लोगों को जानकारी दी कि टीका के लिए लोगों को जानकारी देते हुए मेडिकल टीम सभी गांव में प्रचार प्रचार भी कर रही है जिसमें लोग वंचित नहीं रहे और कोरोना वैक्सीन 45 साल से उपर सभी लोगों के लगाई जा रही है
सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाहर से आने जाने वाले सभी लोग किसी भी टाइम में आकर टिका लगा सकते हैं वह सभी लोगों से आग्रह किया है कि आप भी आपके गांव में जाकर यह बात लोगों तक पहुंचाएं ताकि कोई भी टीका लगाने से वंचित न रह जाए अधिक से अधिक लोगों से अपील की समय पर टिका लगाए और मांस्क की दूरी बनाए रखें इस मौके पर सेटर मे अध्यापक उमराव सिंह यादव सरपंच रामनिवास कुमावत दिनेश जसवंत कुमावत स्वामी आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश जाट विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा एमएम आयेशा रंगरेज आशा सहयोगिनी सीमा गर्ग मनीष कुमार सुवालका एवं सभी स्टाफ एव ग्रामीण रामनिवास कुमावत ने आज निर्णय लिया है कि पुरी ग्रामपंचायत में पुराना महामारी देखते हुए ठंडी चीज नहीं बिकने देने के लिए बैंड लगाया की शिकेजी जूस जैसी कई ठंडी चिज ग्राम पंचायत के गांव में नहीं बिकने देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा इस महामारी को रोकने में सभी सभी लोग अपनी भागीदारी निभावे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।