मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा जिले भर में 860 यूनिट रक्त संग्रहण

0
220
हनुमानगढ़ । राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला इकाई हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठियाए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉसए संघ के प्रदेशाध्यक्ष शम्भू सिंह राठौड़ए कर्मचारी नेता महेंद्र धायलए गंगानगर जिलाध्यक्ष सीतारामए प्रदेश कार्यकारिणी मंत्री हरगोविंद सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान राज्य मंत्रालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल बिश्नोई ने की। शिविर में जिला मुख्यालय के समस्त कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने आमजन को रक्तदान के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। उन्होंने कहा एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है। रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती है। संघ जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल विश्नोई ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष  विशाल बिश्नोई ने बताया कि संघ के द्वारा जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में संघ द्वारा रविवार को जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि संघ के द्वारा रक्तदान शिविर लगाने की शुरूआत भादरा में 26 फरवरी से की गई थी। जहां कुल 72 यूनिट रक्तदान किया गया। उसके बाद नोहर में 27 फरवरी को 80 यूनिटए रावतसर में 05 मार्च को लगाए गए रक्तदान शिविर में 165 यूनिटए पीलीबंगा में 06 मार्च को लगाए गए शिविर में 85 यूनिटए टिब्बी में 12 मार्च को लगाए गए शिविर में 171 यूनिट और संगरिया में 13 मार्च को लगाए गए शिविर में 153 यूनिट रक्तदान किया गया। यानी संघ के द्वारा जिले भर में विभिन्न ब्लॉक मुख्यालय पर लगाए गए 06 रक्तदान शिविरों में कुल 726 यूनिट रक्तदान किया गया है ओर हनुमानगढ़ मुख्यालय पर रविवार को आयोजित शिविर में 134 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। संघ का लक्ष्य कुल 1000 यूनिट रक्तदान का रखा गया था और 860 यूनिट रक्त संग्रहण हो चुका है। जिसे रविवार को कलेक्ट्रेट में लगाए जा रहे जिला स्तरीय रक्तदान शिविर में अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है।  शिविर के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों की राजस्व संबंधी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।