विजयादशमी पर हमीरगढ़ में 81 यूनिट रक्तदान

0
371

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड मुख्यालय हमीरगढ़ में विजयदशमी के उपलक्ष्य में सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में गोभक्त समाजसेवी लादूलाल पितलिया के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन चांद वाटिका में किया गया जिसमें युवाओ ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए 81 यूनिट रक्तदान किया । संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया की शिविर का शुभारम्भ रावत युगप्रदीप सिंह हमीरगढ़ एवं गो भक्त लादूलाल पितलिया ने माता जी के दीपप्रज्ज्वलन कर किया । विजयदशमी के अवसर पर आयोजित शिविर में लादूलाल पितलिया की अपील पर आसपास के गांवों से भी रक्तदाता पहुचे ओर रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया । शिविर में अशोक पूरी , हेमन्त गर्ग, राकेश सुथार, दीपक छीपा ,मदन लालओज्याडा, नारायण लाल , दिनेश छीपा, अनिल गुजर, कैलाश सिंह , मनमोहन सिंह, कमलकांत सहित सभी युवाओ में रक्तदान किया एवं शिविर को सफल बनाया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।