लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि उसके गठन के शुरुआती करीब दो महीनों में राज्य में बलात्कार की 803 और हत्या की 729 घटनाएं हुईं। सपा सदस्य शैलेंद्र यादव ललई ने यह मुद्दा उठाते हुए सरकार से एक निश्चित अवधि के दौरान हुई आपराधिक वारदात और उन्हें रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में सवाल पूछा।
जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, इस साल 15 मार्च से नौ मई के बीच प्रदेश में हत्या की 729, बलात्कार की 803, लूट की 799, अपहरण की 2682 और डकैती की 60 वारदातें हुईं। मंत्री ने कहा कि हत्या के 67.16 प्रतिशत मामलों में कार्रवाई की गई है, वहीं बलात्कार के मामलों में यह आंकड़ा 71.12 फीसद, अपहरण के मामलों में 52.23 प्रतिशत, डकैती के मामलों में 67.05 फीसद और लूट के मामलों में 81.88 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा, इसके अलावा इन मामलों में से तीन के अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की अपील भी की गई है। गैंगस्टर एक्ट के मामलों में 126 और गुंडा एक्ट के मामलों में 131 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सपा सदस्य पारसनाथ यादव ने इसी अवधि में पिछले वर्षों के दौरान अपराध के तुलनात्मक आंकड़ें बताने को कहा, लेकिन मंत्री के पास वे आंकड़े तत्काल उपलब्ध नहीं थे।
इसके जवाब मंत्री ने कहा उनके पास पुराने आंकड़े मौजूद नहीं लेकिन वह हर छोटे- बड़े अपराधों को सूचीबद्ध कर रही है।सदन में सपा और विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने सरकार के जवाब से असंतुष्टि जताते हुए आरोप लगाया कि सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर नाकाम हो चुकी है। इसके साथ ही सपा के सदस्य सदन से बाहर चले गए।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें
- अब करें देश के किसी भी कोने से सरोजिनी मार्केट की सस्ती शॉपिंग
- ‘कट्टपा’ की बेटी ने PM मोदी को क्यों लिखा लंबा-चौड़ा खत
- Haseena Trailer: मुम्बई में ‘भाई’ तो बहुत हुए, लेकिन ‘आपा’ सिर्फ एक…
- ये हैं 6GB रैम वाले बेहतर स्मार्टफोन्स
- झड़ा विवाद: कर्नाटक सरकार की पहल से कांग्रेस नाराज क्यों?
- खुलासा: सरकारें गलत जानकारी फैलाने के लिए करती हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल
- अब आपका स्मार्टफोन होगा आपका आधार कार्ड, अभी करें ये ऐप डाउनलोड
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)