आम जन के लिए शाहपुरा संघ कार्यालय में काढ़ा बनाया गया

270

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर कार्यवाह दिलीप कुमार पाराशर एवं नगर प्रचार प्रमुख विवेक कुमार जोशी ने बताया है की कार्यालय पर बारी बारी से पांच पांच कार्यकर्ताओं की टोली द्वारा दिन भर सूखे काढा के पैकेट तैयार करने का कार्य चलता रहा स्वयं सेवको के साथ मिलकर 800 पैकेट का काढा का मसाला तयार किया गया , सुरेंद्र जी , मुकेश चांवला , भरत कुम्हार , नितिन कोठरी, अभिजीत महता , पवन सुखवाल, रिंकू सोनी, के नेतृत्व में मोहल्ला टोली द्वारा अपने मोहल्ले में काढा बनाकर पिलाने की योजना रचना की गई और फिर उनको आस पास के गावो में और शाहपुरा नगर में वितरित किया गया और काढ़ा बनाकर पिलाया गया गांधी पूरी में कोली कॉलोनी वार्ड में 225 नगर वासियों और आस पास में आज काढ़ा घर घर जा कर पिलाया गया और वही कलीजरी गेट कुम्हार मोहल्ला वार्ड में व आस पास की गलियों में 200 नगर वासियों को काढ़ा पिलाया गया और शाहपुरा नगर व गावो मैं काढ़ा स्वयं सेवको द्वारा बनाके दिया जा रहा है और बहुत लोग इसको पीने के बाद खुद संघ कार्यालय से जाकर ले रहे है शाहपुरा नगर और गावो में हर घर में पहुंचाया जाएगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।