80 साल की मां ने तख्ती पर जो लिखा है, उसे पढ़कर कलेजा फट जाएगा

0
1667

ट्रेडिंग खबर: सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी अम्मा की हाथ में तख्ती लिए हुए एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर जो लिखा वो इसप्रकार है-‘हमारी मदद करो, मैं बहुत गरीब औरत हूं। हमारा एक लड़का था महेंद्र वर्मा, वही हमारा पेट पालन करता था।18 महीने से नेपाल जेल में बंद है। मैं भीख मांग के खा रही हूं। मैं मोदीजी सुषमा स्वराज के पास जाना चाहती हूं। मैं जा नहीं पाती। कचहरी, डाक घर से भी कोई सुनवाई नहीं हुई। 10-20 रुपए हमारी मदद करो। भीख मांग के पैसा जुटा रही हूं। अपने लड़के को छुड़ाना चाहती हूं।‘

बूढ़ी अम्मा की इस गुहार को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की आंखें भर आई है। यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया के साथ लगातार इस तस्वीर को #PMO #NarendraModi विदेश मंत्रालय और सुषमा स्वराज को टैग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। तस्वीर में नजर आने वाली अम्मा को बनारस का बताया जा रहा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उनकी भाजपा कार्यालय में भी सुनवाई नहीं हुई, यहां तक उनकी डीएम तक ने सुनवाई नहीं की। वहीं बूढ़ी अम्मा को लोकसभा चुनावों के दौरान एक मीडिया चैनल द्वारा कवरेज मिली थी लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ।


बूढ़ी अम्मा का कहना है कि अगर मैं किसी से 10 रुपए भी मांगने जाती हूं तो कोई नहीं देता है। लोग पूछते हैं कि पैसे देने पर कैसे लौटाएंगी। मैं अपने बेटे लिए इधर-उधर भटक रही हूं। लोग जहां-जहां बताते हैं मैं जाती हूं। लेकिन मेरा काम नहीं हो रहा है। जहां जाती हूं लोग मुझे भगा देते हैं। कहते हैं हम लोगों से नहीं होगा। मैं क्या करूं। अगर विदेश मंत्री पाकिस्तान से लोगों को छुड़ा कर ला सकती हैं तो नेपाल तो अपना देश है। मैं अपने बेटे को कैसे छुड़ाऊं?

जरूरतमंद लोगों की सोशल मीडिया हमेशा आवाज बना है। बूढ़ी अम्मा ने मदद की गुहार लगाई है। आशा है कि पीएम मोदी और पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज इस मामले में बूढ़ी महिला की मदद करने के लिए सामने आए।

ये भी पढ़ें: 
लोकसभा चुनाव में जनता ने आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को 50% से ज्यादा वोट दिए
PM मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा भारतीय, दीपिका पादुकोण महिलाओं में टॉप पर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।