मां से बदला लेने के लिए दुधमुंही बच्ची से मौसा ने किया रेप, फिर किया ये घिनौना काम

0
650

भोपाल: कठुआ, उन्नाव इटावा आदि के बाद फिर एक दिल दहाला देने वाली घटना सामने आयी है। अब ये मामला मध्यप्रदेश से है। जहां एक सगे मौसा ने अपनी ही 8 महीने की भांजी का रेप कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले के बाद देशभर में फिर गुस्सा फूट चुका है और लगातार लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया के द्वारा जाहिर कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर के राजवाड़ा के शिव विलास पैलेस के बेसमेंट से जब बच्ची की लाश मिली तो उसके निजी अंग इधर- उधर पड़े मिले। पुलिस को किसी ने जानकारी दी कि शिव विलास पैलेस के बेसमेंट में एक बच्ची की लाश पड़ी है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची। शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बच्ची के रेप की बात सामने आई है।

15 मिनट तक करता रहा रेप-
CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान हुई, जिसमें वह कंधे पर बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बताया कि घटना इंदौर के राजबाड़ा इलाके की है। आरोपी और पीड़िता का परिवार गुब्बारे बेचने का काम करता है और रात में पूरा परिवार राजबाड़ा किले के मुख्य गेट के पास खुले में सोता है।  पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को तड़के करीब 4.45 बजे 25 वर्षीय सुनील भील मां-बाप के बीच सो रही 4 माह की बच्ची को उठाकर पास ही में श्रीनाथ पैलेस बिल्डिंग के बेसमेंट में ले गया। वहां उसने करीब 15 मिनट तक बच्ची के साथ रेप किया, फिर पटककर बच्ची की हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में 5 बजे के करीब वह अकेले ही लौटते भी दिख रहा है।

पीड़िता की मां से लेना चाहता था बदला-
दरअसल आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और वह बच्ची की मां से सुलह कराने के लिए कह रहा था, जिसे लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा देखकर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए थे और पुलिस ने महज कुछ डंडे मारकर आरोपी को तब वहां से भगा दिया था। बस इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने बच्ची का रेप कर उसे मार दिया।

इंदौर के डीआईजी ने बताया, ”आरोपी रिश्ते में पीड़ित बच्ची का मौसा है, पीडि़त परिवार ने उसका नाम संदिग्ध के तौर नहीं लिया। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों के नाम थे लेकिन जब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने सभी पहलुओं की जांच की तो ये सभी शक के घेरे से बाहर हो गए। घटना के पीछे कारण बच्ची की मां से आरोपी का झगड़ा होना बताया जा रहा है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।”

सरकार ला सकती है आज फांसी के खिलाफ बिल-
12 साल तक की बच्ची के साथ रेप के दोषी को मौत की सजा के लिए सरकार आज अध्यादेश ला सकती है। आज केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार बच्चों के यौन अपराधों के कानून पॉक्सो में बदलाव कर सकती है। कानून में बदलाव करके बच्चों के बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किये जाने की संभावना है। कानून में बदलाव को लेकर आज एक अध्यादेश को मंजूरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )