यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत, 30 घायल

942
18026

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को जानकारी दी। एक्सप्रेस वे पर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचावकर्मियों की टीम पहुंच गई है।

सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट्स के लिए भेजा गया है। वहीं, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस आगरा से नोएडा आ रही थी, इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई।पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘बस आगरा से नोएडा जा रही थी।

हादसा तड़के करीब पांच बजे रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। बस ओरैया डिपो की थी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए।’’ इसमें कहा गया है कि दुर्घटनास्थल पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं और पीड़ितों को निकटवर्ती जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:
पार्लर से नहीं, घर पर इन आसान स्टेप से करें बॉडी पॉलिशिंग
क्या आमिर खान की बेटी ईरा किसी को डेट कर रही है, कुछ इस तरह सामने आईं तस्वीरें
लॉन्च से पहले Xiaomi के Mi 9X की जानकारियां हुई लीक, ये होंगे फोन के खास फीचर्स
Video: इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं ये बुजुर्ग कपल, क्या आपने देखा इनका धमाकेदार डांस

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here