Home भारत एस टेक फार्मेसी नर्सिंग कॉलेज में 78 वा स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति...

एस टेक फार्मेसी नर्सिंग कॉलेज में 78 वा स्वतंत्रता दिवस देश भक्ति धूमधाम से मनाया

0
89

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के भीलवाड़ा के एस टेक फार्मेसी नर्सिंग कॉलेज में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जानकारी के अनुसार लवली सोनी एवं प्रिंसिपलआशीष ने बताया कि आजादी का 78 वा स्वतंत्रता दिवस एसटेक फार्मेसी नर्सिंग कॉलेज के मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे सैकड़ो विद्यार्थियों ने आजादी का जश्न धूमधाम देशभक्ति से मनाया सूर्योदय के पश्चात विधिवत तिरंगा झंडा काशीलाल पारीक एवं मानकंवर तोतला ने फहराया कॉलेज के डायरेक्टर तोतला प्रिंसिपल आशीष सिंगल ने आजादी का महत्व बताते हुए वीरों की ओर शहीदों की कुर्बानियों को याद किया कॉलेज में भारतीय परंपरा अनुसार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की गई उत्कृष्ट कार्य एवं होनहार विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकरसम्मानित किया गया इस मौके पर कैलाश तोतला राघव तोतला अनीशा तोतला मानकंवरतोतला आशीष कुमार गणेश ब्यावट दीपक कुमार भाग्यश्री अमित ट्रेलर ममता प्रेरणा नेहा भावना प्रियंका लवली आदी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।