वन विभाग द्वारा वन्य जीव गणना में 750 वन्य जीव मिले दो तरह के दुर्लभ गिद्ध मिले

0
90

शाहपुरा 24 घण्टे की गणना में निम्नानुसार वन्य जीव वाटर हाल पर सियार- 60 जगली बिली – 2 काले हिरण 21 नील गाये (रोजड़े) -609  सारस-17 ,मोर- 30, लम्बी-चोंच वाले गिद्ध -2,सफेद पीठ वाला गिद्ध-1 (दुर्लभ प्रजाति) कुल-750 वन्य जीवों की गणना चारों वाटर होल से प्राप्त हुई है। वन्य जीव पक्षियों हेतु परिण्डे बांधे गये।51 परिण्डे वितरित किये गये एवं उनमे दाना  पानी डालने हेतु परिण्डे लेने वाला ने जिम्मेदारी ली गई।इस दौरान थानमल परिहार,समीर कुमार,शंकर माली,आबिद खां कायमखानी,परमोद कुमार सत्यनारायण भाट,घीसुदास सोहन आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।