संदिग्ध कार से 74 किलो अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त, एक मुल्जिम गिरफतार

0
332

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के फुलिया कला थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक भीलवाडा आदर्श सिधु के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकश्रीमति चंचल मिश्रा सेक्टर शाहपुरा के सुपरवीजन में शनिवार को थानाधिकारी दलपतसिंह मय जाप्ता द्वारा दौराने नाकाबन्दी गणपतिया खेड़ा चौराहे पर एक संदिग्ध अल्टो कार जिसका चालक पुलिस को देखकर वापस घुमाकर तेजगति से भगाकर ले जाने लगा, जिसका पीछा कर कार को रुकवा कर चैक किया गया तो कार में पीछे की सिट पर प्लास्टिक के 04 कट्टे भरे हुये पड़े नजर आयें। चालक को नाम पता पूछा तो अपना नाम हेमराज पुत्र जयकिशन जाट उम्र 20 वर्ष निवासी गणपतिया खेडा थाना फुलियाकलां होना बताया। जिससे कट्टों के बारे मे पूछा तो सकपका गया च जवाब नहीं दिया। कट्टो को चैक किया तो अफीम डोडा चुरा होना पाया गया। चालक से उक्त अफीम डोडा चुरा परिवहन बाबत लाईसेन्स / परमिट मांगा तो नही होना बताया तथा बताया कि उक्त डोडा चुरा कार सहित मुझे सोनू जाट निवासी उम्मेदपुरा ने मुंशी के कुए के पास समलाकर गांव कुरथल तक छोड़ने के लिये कहा था। अफीम डोडा चुरा का कुल वजन 74 किलोग्राम हुआ।

बाद जब्ती की कार्यवाही के एफआईआर न० 246 / 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। उच्चाधिकारियो के निर्देशन एवं सुपरवीजन में थाना फुलिया कला की इस वर्ष एनडीपीएस एक्ट की यह आठवी कार्यवाही है। एवं हेमराज पुत्र जयकिशन जाट उम्र 20 वर्ष निवासी गणपतिया खेडा थाना फुलियाकलां को गिरफ्तार किया एवं मुलजिम के पास से 04 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 74 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त, तथा‌ एक कार अल्टो रजि०न० आरजे 51 सीए 1694 जप्तकी गई कार्यवाही को पुलिस के दलपत सिंह एसएचओ फुलिया कला ,नौरतमल हेड कानिस्टेबल ,नन्दराम कानिस्टेबल
जीतराम कानिस्टेबल के दल ने कार्यवाही की अनुसंधान जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।