जिले में 41 के बाद 74 कोरोना संक्रमित

0
244

संवाददाता भीलवाड़ा। आरआर की टीम प्रभारी डॉ घनश्याम चावला के अनुसार जिले में प्रातः 41 कोरोना संक्रमित के बाद दिन में 74 कोरोना के रोगियों की सूची सामने आई है। भीलवाड़ा शहर सहित तहसील क्षेत्र में अब तक 115 कोरोना के रोगी पाये गए।
शाहपुरा कोविड सेंटर प्रभारी डॉ रवि कुमार वर्मा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में आज 4 रोगी पॉजिटिव पाये गए। जिसमें से प्रातः रहड़ में एक व्यक्ति के बाद माली खेड़ा पुरानी आरणी में एक, नगर के चमना बावड़ी में 75 वर्षीय एक महिला जो पूर्व पॉजिटिव की पर्सन है।
कस्बे के नये वार्ड 22 में एक युवक वह भी पूर्व पॉजिटिव का पर्सन है।
आपको बता दे कोरोना से पहली मौत भी इसी वार्ड में हुई है।
कस्बे के हॉट स्पॉट बना वार्ड no 22 में आज एक और रोगी पॉजिटिव आया, इस तरह वार्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।