आतंकियों के खात्मे पर भड़का पुलवामा, सेना पर बरसाए पत्थर

0
308

शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तनाव का माहौल बन गया है। सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हुए संघर्ष में आठ स्थानीय लोगों की मौत होने की पुष्ठि हुई है। तनाव को बढ़ता देख फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंध कर दी गई हैं।

बता दें, इस तनाव का असली कारण कैसे शुरू हुआ, दरअसल, पुलवामा के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। दोनों ओर से हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर को उसके दो साथियों के साथ मार गिराया गया। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया।

इस ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष हो गया और पत्थरबाजी भी हुई। सुरक्षाबलों की ओर से अपने बचाव में की गई कार्रवाई के दौरान आठ स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है और इसके बाद पूरे पुलवामा और उसके आस-पास के गांवों में तनाव का माहौल पैदा हो गया।3

इस पूरी मुठभेड़ में 7 लोगों की मौत और 15 से ज्यादा घायल होने की खबर सामने आयी है। आपको बता दें फिलहाल तनाव की स्थिति पुलवामा में अभी भी बनी हुई जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है और इंटरनेट की सेवाएं बंद करवाई गई है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं