68 वीं जिला स्तरीय र्हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित

0
147

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के रहड़ पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमपुरा में 68वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा हाॅकी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्र वर्ग की 17 टीमों में 272 छात्र एवं छात्रा वर्ग में 14 टीमों में 242 छात्राएं। कुल 31 छात्र/ छात्रा टीमों में 514 बालक बालिकाएं भाग ले रही है। उद्घाटन मैच(छात्र) में राउप्रावि नया सरसुन्दा(शाहपुरा) व सुंदर देवी सेंट्रल एकेडमी स्कूल फूलिया कला के मध्य हुए मैच में सुंदर देवी सेंट्रल एकेडमी स्कूल फूलिया कलां ने दो गोल से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के द्वितीय मैच(छात्र) में राउप्रावि ढोकलिया( कनेछन खुर्द) ने राउमावि डाबला (बनेड़ा) को दो गोल से हराया। तृतीय मैच (छात्र) में प्रताप विद्या निकेतन फूलिया कलां ने राउमावि डोहरिया को एक गोल से हराया, चतुर्थ मैच (छात्रा) में राउमावि फूलिया कलां ने राउप्रावि ढण्ड का खेड़ा (कोटड़ी)को एक गोल से हराया पंचम मैच(छात्रा) में राबाउमावि डाबला (बनेड़ा) ने राबाउप्रावि ढीकोला(शाहपुरा) को चार गोल से हराया। षष्ठम (छात्रा) मैच में राउमावि डोहरिया(शाहपुरा) ने राबाउप्रावि रूपपुरा (शाहपुरा) को दो गोल से हराया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।