शाहपुरा में 67वी जिला स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता आरंभ।

190

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पिवणीया तालाब के तरण ताल पर 67वी 14 वर्षीय तैराकी प्रतियोगिता आरंभ हुई जानकारी के अनुसार शाहपुरा तरण ताल पर चार दिवसीय 67वी जिला स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता आरंभ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बेहड़िया समाजसेवी रोशन मेघवंशी अविनाश जीनगर राजेश सोलंकी मोहन गुर्जर लालाराम नायक अतिथि रहे।तेराकी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने सांस्कृतिक नृत्य किया सांसद ने सब खिलाड़ियों को शपथ दिलाई एवं विधिवत ध्वजारोहण कर कर तेरा की प्रतियोगिता चालू करने की घोषणा की।

समारोह में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल बधाई शिक्षा विद पुखराज जोशी संस्था प्रधान जयदीप सिंह बडगुर्जर आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता के संयोजक बजरंग लाल आचार्य ने प्रतियोगिता की जानकारी दी और होने वाली इवेंट्स के बारे में बताया उक्त समारोह का संचालन स्थानीय विद्यालय के अध्यापक मौलाना मुमताज ने किया। इवेंट्स 200 मीटर फ्रीस्टाइल छात्र वर्ग में रिदम गॉड प्रथम पूर्वक शर्मा द्वितीय राजवीर दहिया तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार 200 मीटर फ्रीस्टाइल छात्रा वर्ग में मिस्टी शर्मा प्रथम स्वामी मुंडेतिया द्वितीय खुशी आचार्य तृतीय स्थान पर इसी प्रकार 100 मी बैक स्ट्रोक छात्र वर्ग में लोकेंद्र सिंह प्रथम उज्जवल आचार्य द्वितीय रहे 100 मी बैक स्ट्रोक गर्ल्स में निधि दहिया प्रथम निकिता चौधरी द्वितीय और गुंजन अचार्य तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार 200 मी बेस्ट ऑफ छात्र वर्ग में रोहित आचार्य प्रथम पूर्वक शर्मा द्वितीय ओमप्रकाश धाकड़ तृतीय स्थान पर रहे। गौरतलब है की 10 सितंबर से 13 सितंबर तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें फ्री स्टाइल बटरफ्लाई बेकस्टोक बेर्स्टस्टॉक की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता का समापन 14 सितंबर को होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।