67 वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आरंभ

0
716

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के कुंड गेट स्कूल में 67वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्राएं की एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आरंभ हुआ जानकारी के अनुसार देवी लाल बेरवा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडा गेट स्कूल में67वी जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्राएं की एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आरंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा समाजसेवी गजराज सिंह राणावत दिलीप गुर्जर रामेश्वर सोलंकी राजकुमार बेरवा हामिद खान कायमखानी पुखराज जोशी के अतिथ्य में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आरंभ हुआ मुख्य निर्णायक एवं तकनीकी सलाहकार शारीरिक शिक्षक बजरंग लाल आचार्य ने बताया कि व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा होने के कारण उक्त प्रतियोगिता में जिला शाहपुरा के लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्रा खिलाड़ी भाग लेगे.

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कुंड गेट विद्यालय प्रांगण में होगी जबकि एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं स्थानीय महाविद्यालय मैदान पर होगी 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में कुल 85 टीमों के छात्र वर्ग में 275 व छात्रा वर्ग में 165 प्रतिभागी तथा साहित्यिक – सांस्कृतिक गतिविधि में छात्र वर्ग में 57 व छात्रा वर्ग में 36 प्रतिभागी भाग लेंगे।कल 533 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।सुरेंद्र घुसार अभिषेक मीणा रघुवीर दमानी संजय आचार्य अनिल बेरवा जय किशन घुसर सिद्धांत घुसर इस्माइल खान कायमखानी वर्षा व्यास सुनीता समदानी इंदिरा धूपिया मृदुल गोठवाल रिंकू ट्रेलर श्वेता व्यास के द्वारा विभिन्न गतिविधियों को रूप दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।