66वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 17 एंव19 वर्ष के विद्यार्थियों ने दिखाया स्विमिंग पूल में दम

0
114

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पिवणीया तालाब पर स्थित तरणताल पर रा. उ. मा. वि.शाहपुरा के तत्वावधान में चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में प्रात:कालीन सत्र में आयोजित स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने स्विमिंग पूल में में दम दिखाया जानकारी के अनुसार अनिल बघेरवाल एवं कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता में बुधवार को 200 मी. बैक स्ट्रोक छात्रा – 19वर्ष परी भोजवानी जयपुर गोल्ड प्रज्ञा मण्डण बीकानेर सिल्वर साक्षी धाकड़ उदयपुर कांस्य पदक 400 मी. फ्री स्टाइल छात्र – 17 वर्ष बृजेश जयपुर गोल्ड कुणाल फौजदार सीकर सिल्वर सौम्य खमेसरा उदयपुर 400 मी. फ्री स्टाइल छात्रा – 17वर्ष हरिका अलग जयपुर गोल्ड- शौर्या राणावत उदयपुर सिल्वर कुलसीरत कौर बग्गा उदयपुर कांस्य पदक 400 मी. फ्री स्टाइल छात्र 19 वर्ष नवीन भाइ बीकानेर गोल्ड सूर्यवीर सिंह उदयपुर सिल्वर देवेन्द्र जाट भीलवाड़ा कांस्य पदक 400 मी. फ्री स्टाइल छात्रा – 19वर्ष निशा आचार्यभीलवाड़ा गोल्ड प्रज्ञा बीकानेर सिल्वर ऋषि का व्यास भीलवाड़ा कांस्य पदक पर विजय हुए 18 तारीख के समापन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल प्रतिभाओ का उत्साहवर्धन एवं आशीर्वाद प्रदान करने आएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।