हनुमानगढ़ श्री रामलीला समिति द्वारा 63वां रामलीला महोत्सव संपन्न

326

 हनुमानगढ़ टाउन के नगर परिषद रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला जो 17 दिनो से चली आ रही थी उस का राम राज्य अभिषेक के  साथ संपन्न हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद  देवेंद्र अग्रवाल ने राम जी व सीता जी के तिलक कर राज्यअभिषेक किया व अभय मित्तल ने हनुमानजी के तिलक के आशीर्वाद लिया, ।इस मौके पर श्रीरामलीला समिति सचिव दिनेश तलवाडिया ने बताया राजतिलक से पूर्व शाम को भरत मिलाप हनुमानगढ़ टाउन के दुकान नंबर 114 स्व. श्रीछगन लाल जी तलवाडिया की दुकान पर तलवाड़िया परिवार द्वारा किया गया । राम व भरत का मिलाप  हुआ, इनके साथ गुरु वशिष्ठ, हनुमान, लक्ष्मण,माता जानकी, विभिक्शन पहुचे, तलवड़िया परिवार द्वारा भगवान की आरती की गई  । उसके उपरांत रात को राम जी की राजतिलक की रसम अदा की गई ।

इस मौके पर रामलीला के सरक्षक बालकिशन गोल्याण ने सभी कलाकारों का, हनुमानगढ़ टाउन की जनता का व पुलिस प्रशासन, मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया । इसके बाद अतिथियों द्वारा व रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला में मंचन करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया । इसके साथ जो 50 ग्राम का चांदी का सिक्का जिससे 17 दिन हर रोज देवी देवताओं की पूजा की जाती थी उसका लक्की ड्रा श्री राम जी के हाथों से निकाला गया । जिसका लक्की कूपन 271 नंबर नगर परिषद के कर्मचारी भारत भूषण शर्मा को निकला । इसके बाद अयोध्या में रंगीन आतिशबाजी व पटाखे चलाए गए व खुशिया मनाए गई । अंत मे आरती के साथ श्रीरामलीला का समापन हुआ ।  श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।