हनुमानगढ़। टाऊन में पूज्य सिंधी पंचायत सोसायटी (रजि०) एवं श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित 63वें चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना और कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पांच दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन, झूलेलाल नारी शक्ति की बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का आयोजन मंगलवार प्रातः 6रू00 बजे झूलेलाल मंदिर से हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर में संपन्न हुई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्तिमय वातावरण में यात्रा संपन्न हुई। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में विशेष उत्साह के साथ इस यात्रा में भाग लिया।पंचायत अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी ने बताया कि इस महोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 27 मार्च को भव्य बाइक रैली और प्रभात फेरी का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके अलावा, सिंधी समाज की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष सिंधी स्टाल लगाए जाएंगे।महोत्सव के चौथे दिन, 29 मार्च की संध्या को बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य, गीत और नाटकों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे समाज के युवा वर्ग को अपनी परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।इस पांच दिवसीय महोत्सव का मुख्य आकर्षण 30 मार्च, रविवार को झूलेलाल मंदिर परिसर में होने वाला मुख्य समारोह होगा। इस दिन विशेष पूजा-अर्चना, झूलेलाल जी की शोभायात्रा, भजन संध्या एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। हनुमानगढ़ टाउन में सिंधी समाज इस महोत्सव को हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मना रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।