लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा 6 अत्याधुनिक आॅक्सीजन मशीनें

0
356

संवाददाता भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण देखते हुए क्लब ने एक अनूठी पहल शुरू करते हुये आॅक्सीजन की कमी को देखते हुये 6 अत्याधुनिक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। सचिव अतुल पारीक ने बताया कि क्लब द्वारा भीलवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आॅक्सीजन की कमी को देखते हुये लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा 6 अत्याधुनिक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें खरीदी। जिसका उद्देश्य घर पर आईसोलेट मरीज को आॅक्सीजन मशीन का लाभ पहुंचाना है। उक्त मशीन के लायंस आई हाॅस्पिटल में आते ही घर पर आॅक्सीजन की जरूरत वाले 6 मरीजों को निःशुल्क प्रदान की गई। इस आॅक्सीजन मशीनों के जरिये आगे भी जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष भवानी शंकर दुदानी, मेम्बरशिप कमेटी चेयरमेन लाॅयन सुधीर राठी की उपस्थिति में मशीनें लगाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।