6 दिवसीय जिला स्तरीय संदर्भ व्यक्ति शिविर का समापन हुआ

107

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट शाहपुरा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित जिला स्तरीय संदर्भ व्यक्ति छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा प्रह्लाद पारीक के मुख्य आतिथ्य एवं डाइट के उपाचार्य भगवान दास वैष्णव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी कैलाश जांगिड़ ने बताया कि समापन के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों ने छह दिवस के अपने अनुभव सुनाए 109 संदर्भ व्यक्तियों ने भाग लिया। शिविर में एसआरजी सुनील कुमार, प्रशांत चौधरी, रतनलाल,नरपत सिंह, शांतिलाल, विजय शंकर ने प्रशिक्षण प्रदान किया। कैलाश जांगिड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।