5 वां शुभ सालाना दीवान मेला पीरा दां कार्यक्रम 21 को

0
127

हनुमानगढ़। श्रीसांई बाबा कॉलोनी स्थित श्री पीरखाना मन्दिर में 5 वां शुभ सालाना दीवान मेला पीरा दां कार्यक्रम 21 सितम्बर गुरूवार को आयोजित होगा। आयोजन समिति अध्यक्ष दीपक मित्तल ने बताया कि 21 सितम्बर को आयोजित होने वाले शुभ सालाना दीवान कार्यक्रम का आयोजन में गुलजार खान पंजाब वाले, शेख सलीम खान, करण सिद्धू, माजी खां सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति देगे। सचिव गुरपाल मित्तल व कोषाध्यक्ष विजय जिन्दल ने बताया कि उक्त सालाना दीवान कार्यक्रम के तहत 17 सितम्बर रविवार को विशाल शोभायात्रा सरपरस्त बाबा रूलदूराम जी व गद्दीदार बाबा सुरेश कुमार गोयल के सानिध्य में निकाली जायेगी।

उन्होने बताया कि सालाना दीवान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल , निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिन्दल होगे। उक्त आयेाजन को सफल बनाने में संरक्षक कालूराम जैन, मदनलाल गोयल, मनोज कुमार गोयल, मुकेश मित्तल, अध्यक्ष दीपक मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष सोनू सिद्धू, कुलदीप गर्ग, सचिव गुरपाल दास मित्तल, उपसचिव लोकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विजय कुमार जिन्दल, उपकोषाध्यक्ष राजकुमार बंसल, संगठन मंत्री प्रतीज जिन्दल सहित समस्त सदस्य व सेवादार तैयारियों में जुटे है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।