ईरटीगा कार से 59.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफतार।

0
391

शाहपुरा-शंभूगढ़ थाना पुलिस ने आज पुलिस अधीक्षक, जिला भीलवाड़ा, द्वारा मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष-अभियान की सफलता हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, विमल सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक, गुलाबपुरा अजयसिंह के निर्देषन में आज को रामस्वरूप उनि थानाधिकारी शम्भूगढ मय जाप्ता सउनि हीरालाल, हैड कानि. हरिष चन्द्र, कानि. प्रेमराज, कानि. निलेष शर्मा, कानि. कैलाश चन्द्र, कानि चालक नरेन्द्रसिंह ने दोराने गष्त शम्भूगढ़ से बरसनी जाने वाले सड़क पर कार ईरटीगा नम्बर आर जे 14 यूएफ 2101 में से चार प्लास्टिक कटटों में 59.500 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त तस्करी करते हुए पकड़ा गया तथा मुलजिमान सजंय पिता जयदेव जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गुर्जरो का बाड़ा, आराई मार्ग किषनगढ, वार्डः-36, थाना किषनगढ, जिला अजमेर व नन्दाराम उर्फ नन्दलाल पिता रामनारायण जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी मोतीपुरा, थाना रूपनगढ, जिला अजमेर, राज0 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना शम्भूगढ की मादक पदार्थो की धरपकड की यह बडी कार्यवाही है। इस कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 76/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।