58 छात्रों ने नैतिक शिक्षा की परीक्षा मैं भाग लिया अव्वल आने वाले पुरस्कृत

0
54

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के आर्य समाज स्कूल में महर्षि दयानद सरस्वती जी की 200 वी जन्म जयंती के उपलक्ष मे आर्य समाज स्कूल बच्चों के लिए व्यकितत्व विकास एवं नैतिक शिक्षा की परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित हुई 58 बालक बालिकाओं ने भाग लिया एवं 25 अक्टूबर को परिणाम आने के पश्चात अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जानकारी के अनुसार प्रथम स्थान पर अमित प्रजापत को एक उपहार एवम 500रूपये नगद द्वितीय स्थानपर वंदना लखारा एवं रजनीश लखारा को एक एक उपहारऔर दोनों को 300 रूपये नगद तृतीय छात्र आरोही बोहरा को एक उपहार एवं200 रूपये प्रदान किए गए एवं परीक्षा में भाग लेने वाले 58 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया
विद्यालय स्टाफ शिक्षक को विशेष सहयोग के लिए प्रशस्ति – पत्र प्रदान किए गये मिथिलेश कंवर अंजना शुक्ला किरण माली कन्हैया लाल शर्मा अजय कुमार सिंह राठौड़शंकर सिंह चौहान शामिल रहे इस मौके पर हीरालाल आर्य रामस्वरूप काबरा ओमप्रकाश चितलांगिया सुनील कुमार बेली द्वाराका प्रशस्ति – पत्र भेट किये गये पुरस्कार वितरण समारोह में आर्य समाज से उप प्रधान रामस्वरूप काबरा मंत्री गोपाल राजगुरु संतोष सिह चौधरी श्री कन्हैया लाल आर्य ज्ञान प्रकाश चेचानी मौके पर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।