काछोला के प्रदीप सहित 57 प्रतिभाएं होगी राज्य स्तर पर सम्मानित

0
296

संवाददाता भीलवाड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर, 2020 को विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
आयुक्त एवं विशिष्ठ शासन सचिव, विशेष योग्यजन निदेशालय गजानन्द शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। इसके तहत दो श्रेणियों में विशेष योग्यजन पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रथम श्रेणी में 43 सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा द्वितीय श्रेणी में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले 14 सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय एवं एजेन्सियां आदि को पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों में चयनित व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपये की नकद राशि, स्मृति चिह्व एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टर, जिलाधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे प्रारम्भ होकर 3.00 बजे तक चलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।