नगर के विकास में नगरपरिषद का महत्वपूर्ण योगदान – मुनि श्री

0
162

सभापति गणेश राज बंसल ने किया तपस्वी मुनि श्री भूपेंद्र कुमार जी का अभिनंदन
हनुमानगढ़। 
शासन श्री तपस्वी मुनि श्री भूपेंद्र कुमार जी ने हनुमानगढ़ ज. मण्डी में पूर्व चौयरमैन श्री राजकुमार जी हिसारिया के प्रतिष्ठान से विहार कर हनुमानगढ़ टाऊन में बाबूलाल दुगड़ के निवास स्थान पर पधारे। विहार में आंचलिक अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी ने सेवा लाभ लिया। साथ में हनुमानगढ़ टाऊन सभा अध्यक्ष सुरेंद्र बोथरा एवं तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोज बैद अपनी पुरी टीम के साथ सेवा में रहे। सायं 3 बजे विहार कर मुनि श्री अपने सहयोगी मुनि श्री पदम मुनि के साथ आंचलिक अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी के प्रतिष्ठान पर पधारे। इस बीच विहार में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने नगरपरिषद के कार्यालय में मुनि श्री से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। मुनि श्री ने कहा कि नगर के विकास में नगरपरिषद का महत्वपूर्ण योगदान होता है। विकास के लिए हर व्यक्ति अपने मन के अंदर सपने संजोता रहता है पर हर व्यक्ति विकास का पथ प्रशस्त कर सके यह संभव नहीं है कुछ व्यक्ति  ऐसे उभरकर सामने आते है जो अपने कर्म जा सकती के द्वारा विकास के नए-नए द्वारों का उद्घाटन करने में सफलता प्राप्त कर लेते हैं नगरपालिका का महत्वपूर्ण दायित्व होता है नगर के विकास के अंदर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना।  उपरोक्त विचार हनुमानगढ़ नगर पालिका के प्रांगण में पार्षदों व गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए मुनि भूपेंद्र कुमार जी ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा हनुमान है वह शक्ति का प्रतीक पुरुष कहलाता है हनुमानगढ़ का नाम आते ही हनुमान जैसी शक्ति है वह हमारे भीतर के अंदर प्रवेश करना प्रारंभ कर देती है हनुमानगढ़ नगर पालिका के विकास के अंदर वर्तमान अध्यक्ष गणेश बंसल व उपाध्यक्ष अनिल खीचड़ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जो जागरूक प्रतिनिधि होते हैं वही अपने शहर के विकास के अंदर अपने आपको न्योछावर कर के आगे बढ़ सकते हैं। नगरपरिषद के प्रांगण में आगमन पर नगर पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों सहित सभी वर्करों ने कर्मचारियों ने अधिकारियों ने मुनि प्रवर का स्वागत व अभिनंदन किया। मुनि प्रवर के साथ के अंदर नगर के प्रतिष्ठित अनेकों नागरिक कर्मी उपस्थित थे। मुनि श्री टाउन विहार करते हुए विजय बांठिया, राजेन्द्र बैद, बाबुलाल दुग्गड़, विनोद बांठिया, लोकेश बैद, मनोज रांखेचा के प्रतिष्ठान पर पहुचे जिसके पश्चात मुनि श्री द्वारा अनेक श्रावकों के प्रतिष्ठानों को आर्शीवाद देते हुए मंडी में संजय बांठिया के निवास स्थान पर आए। जहां पर रात्रि धम्म जागरण 7 से 9 बजे तक सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी श्रावकदृश्राविकाओं की उपस्थिति रही। आज पुरे दिन मुनि श्री के सानिध्य में हनुमानगढ़ शहर तेरापंथ धर्म संघ के नारों से गूंजायमान रहा। मुनि श्री ने सबको मंगल पाठ सुनाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।