संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के सदर बाजार में बाघा बावडी पर स्थित श्री गोविंदेव जी भगवान के मंदिर में राधा अष्टमी तक तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पुजारी महावीर शर्मा एवं पवन झवर ने बताया कि आज शुक्रवार को भगवान गोविंद देव जी के मंदिर में गोविंद देव जी और राधा की प्रतिमा पर पंचामृत से मंत्रोचार के साथ अभिषेक किया गया कल शनिवार को विधिवत अखंड भजन एवं कीर्तन भक्तों द्वारा किया जाएगा एवं रविवार को सैकड़ों भक्तों द्वारा छप्पन भोग की शोभायात्रा क गाजे बाजे के साथ एवं भगवान के जयकारों के साथ भक्ति में शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी जिस पर कस्बे वासियों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी भगवान गोविंद देव जी के सामने राधा अष्टमी के अवसर पर छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और दोपहर को महा आरती के पश्चात छप्पन भोग का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और भक्तों द्वारा भजन और कीर्तन किए जाएंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।