श्री गुरू नानक देव जी का 555वां प्रकाश उत्साह बड़ी श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया

0
134

हनुमानगढ़।  टाउन के गुरुद्वारा सिंग सभा में श्री गुरू नानक देव जी का 555वां प्रकाश उत्साह बड़ी श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया ! सुबह 9.15 बजे पांच प्यारो की अगवाई में नगर कीर्तन निकाला गया ! गुरू द्वारो के हैड ग्रन्थी भाई गुरचरण सिंह ने सुख शान्ति,क्षे़त्र कि खुशहाली व आपसी भाई चारे कि गुरू के आगे अरदास कि । नगर कीर्तन गुरुद्वारा से आरम्भ हो कर गुरुद्वारा सुखसिंघ महताब सिंघ में पहला पड़ाव पर पहुचा जहा पर मुखसेवा बाबा जग्गा सिंह ने पांच प्यारो का सरोपा देकर सम्मान किया व चाय बैड पकोड़ो का लंगर वितरण किया.

इसके बाद सिलपीर रोड़ से गुजरता हो पूर्ण नगर,पंजाबी महोला,पुराना पोस्ट ऑफिस, पुराना बाजार,लालाजी चौेक,हिसारिया मार्किट,सुभाष चौक,जकिर हुसेन पार्क,से धानमण्डी, प्रेम नगर गुरुद्वारा में पड़ाव करने के बाद टिब्बी रोड़,मिस्त्री मार्किट होता हुआ कॉलेज अन्डरपास से इंद्रा कॉलोनी गुरुद्वारा से होता हुआ नई आबादी गुरुद्वारा से होकर ओवरब्रिज होता हुआ गुरुद्वारा सिंह सभा पहुचा,नगरकीर्तन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वगात किया व जलेबियों,चाय,कॉफी,ब्रेड पकोडे,खीर का भंडारा लगाकर सेवा की, नगर किर्तण में श्री सुखमणी साहिब सेवा सोसायटी,रागी ढाडी जत्थो छिन्द्रपाल सिंह मानेवाला,कथा वाचक भाई गुरमीत सिंह जैतसरवाले व हजुरी रागी जत्था भाई गुरचरण सिंह, भाई गुरमेल सिंह ने गुरू कि महिमा का गुणगान किया ।

गुरद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदर सिंह मक्कासर ने बताया कल टाउन व जक्शन के गुरुद्वारों में अखण्ड पाठो के भोग डाले जायेगे व खुले दीवान सजेगे जिसमे बाहर से आये टाडीजत्था  छिन्द्रपाल सिंह मानेवाले, हजुरी जत्था जक्शन भाई भाई गुरचरण सिंह टा. हजुरी जत्था भाई गुरमेल सिंह द्वारा गुरु की महिमा का बखान करेगे, गुरु का अटूट लंगर बरतेगा ,गुरुद्वारा प्रदान ने सभी संगत का धन्यवाद किया । इस में जगजीत सिंह टोनी, उपप्रधान मोहन सिह पटवारी, सुलखन सिंह,नरेश कोचर,भगत सिंह,अमरजीत सिंह,,प्रीतम सिंह,प्यारा सिंह,हरभजन सिंह,बलकरण सिंह गिलख्गुरपाल सिंह,अमरजीत सिंह,अमर सिंह,परमजीत सिंह कपूर,भगवान सिंह पीरकामड़ीया व समूह साधसंगत ने नगर किर्तण में सेवा कि ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।