सिख गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर कोहला में लगाए 550 पौधे

1655

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत सिख गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कोहला में रविवार को 550 पौधा का रोपण किया गया। जिला वन महोत्सव के अंतर्गत कोहला के वनखंड 15 केएसपी में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन थे। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरूनानक देव जी की दी हुई शिक्षाओं का आज भी उतना ही महत्व है जितना पहले था। सरकार ने गुरू श्री गुरूनानक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व पर हनुमानगढ़ जिले में एक जगह पर 550 पौधे लगाने की बजट घोषणा की थी। जिसे स्थानीय गुरूद्वारे के सहयोग से पूरा किया गया है। आगे भी जनसहभागिता से इस इलाके को विकसित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि पौधरोपण आज विश्व के लिए पहली जरूरत है। ताकि इको सिस्टम का संतुलन बना रहे। उन्होने कहा कि सरकार के कार्यक्रम जनसहभागिता के बिना चल नहीं सकते। लिहाजा पौधरोपण करने के साथ साथ उनका संरक्षण भी जरूरी है और इस कार्य में जिले के सभी गुरूद्वारे सहयोग करें। पौधरोपण भी आमजन खूब करें और उनका संरक्षण करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।