पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गांगलास युवा संस्थान ने किया 550 पौधारोपण

0
205

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के गांगलास में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वधान में जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार गांगलास से रूपाहेलीखूर्द सड़क है इसकी शुरुआत भेरूनाथ चरागाह भूमि में 550 पौधे लगाने के साथ हुई स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने कहा कि चरागाह भूमि को हरा भरा कर सकते हैं पौधे प्रकृति का सिंगार है इसकी सुरक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है
संरक्षण मनीष कुमार सुवालका ने बताया ने बताया कि युवाओं की टीम व छात्रों ने सवा 550 पौधे लगाए गए जेसीबी से खाई खोदकर इनकी कांटों से सुरक्षा की गई है इस मौके पर आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर माधव लाल जाट सुरेश चंद चौधरी व स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा संरक्षण मनीष कुमार सुवालका खेल सचिव शिवराज गुर्जर विष्णु जोशी ओमप्रकाश वैष्णव सांवर नेगाडी छोटू लाल शर्मा भैरू लाल प्रजापत सावर लाल शर्मा गोपाल लाल बलाई रतन लाल रेगर युवा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।