जिले में 54 कोरोना संक्रमित अब कोविड-19 ने गांवों की ओर बढ़ाये कदम

0
269

संवाददाता भीलवाड़ा। आरआर की टीम प्रभारी डॉ घनश्याम चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अंदर आज 54 कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए। यह सभी शहर सहित अन्य गांवों के रोगी हैं।
शाहपुरा कोविड सेंटर प्रभारी डॉ रवि कुमार वर्मा ने बताया कि शाहपुरा तहसील क्षेत्र में तस्वारिया खुर्द, फुलिया कला, रूपपुरा, नई अरवड में एक-एक तथा ढाणी भवसागर गांव में दो व शाहपुरा के क्लिंजरिगेट पर एक कोरोना का रोगी सामने आया। गांवों की ओर बढ़ने लगे कोविड के कदम:- शहर व कस्बों के बाद कोविड-19 के कदम अब गांव की ओर बढ़ने लगे हैं। गांव की ओर धीरे-धीरे कोरोना के बढ़ते कदम ग्रामीणों के लिए घातक हो सकते हैं।क्योंकि आज भी गांव में लोग शहरों के लोगों के बजाय ज्यादा लापरवाह व बे-परवाह है। इसलिए गांव में लोगों को अब जागरूक, सतर्क रहने की आवश्यकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।