कुंडिया कला में कारगिल विजय दिवस पर 51 युवाओ ने किया रक्तदान

0
334

शाहपुरा-सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा , नवयुवक मंडल कुंडिया कला एवं समस्त ग्रामवासी कुंडिया कला के संयुक्त तत्वधान में कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंडिया कला में किया गया जिसमें 51 यूनिट रक्तदान कर भारत माता के वीर जवानों को समर्पित किया गया । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत कुंडिया कला सरपंच प्रेम शंकर बलाई के नेतृत्व आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया शिविर प्रभारी दिनेश खटीक , महेंद्र सुवालका ने बताया की प्रथम बार आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओ ने जबरदस्त उत्साह का परिचय देते हुए भारत माता के जयकारों के साथ रक्तदान किया ।
शिविर में टिंकू राणा, प्रेम बलाई , टोनी सोलंकी, महावीर खटीक, रामपाल बलाई, महावीर गुजर , गनी मोहम्मद , भेरू सोनी, राजू खान, महावीर गुजर , भंवर सिंह, हिम्मत सिंह, नंदा धोबी , राजेश खटीक ने रक्तदान कर रक्तदाताओ का होंशला बढाया ।
सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करते हुए आयोजित शिविर में रक्तदाताओ एवं ग्रामीणों को फाउंडेशन की ओर से कोरोना जागरूकता का संदेश देते हुए निःशुल्क मास्क वितरित किये गए । रक्त संग्रहण रामसनेही ब्लड बैंक द्वारा किया गया । शिविर में ग्रामीण रक्त कोर्डिनेटर रक्तमित्र प्रीतम मेवाड़ा, अभिषेक दाधीच, रामगोपाल पुरोहित ने रक्तदाताओ का होंशला बढाया । सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।