कोटडी उपखंड के नंदराय रामद्वारा में हरित क्रांति के तहत 51 पौधे लगाए

0
265

शाहपुरा-अंतरराष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय के नंदराय रामद्वारा में सन्त रामविशवास रामस्नेही के सानिध्य युवाओं ने हरित क्रांति के तहत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें गुलमोर, शिशम, करंज, कचनार,बिलपत्र, आंवला, जामुन, नीम,आम, 51पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में केसरिया हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष रामविशवास रामस्नेही मोनू माली परमेश्वर माली सोनू माली महावीर माली मदन माली सोनू जाट आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।