51 फुट दक्षिणमुखी बालाजी मूर्ति का हुआ अनावरण

0
308

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव कोहला में जयपुर मेगा हाईवे रोड पर श्री दक्षिणमुखी बालाजी न्यास ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा 51 फुट की बालाजी मूर्ति का अनावरण आज प्रातः 11ः15 बजे मुख्य अतिथि नगर परिषद का पति गणेश राज बंसल व हजारी राम मील प्रधान सूरतगढ़ पंचायत समिति एवं मुख्य यजमान सतीश कुमार बंसल ए कलश ठेकेदार एवं विशिष्ट अतिथि अनिल खीचड़ उपसभापति, सोहनलाल माहेश्वरी अध्यक्ष हनुमान सेवा समिति बठिंडा, सूरजभान मित्तल अध्यक्ष श्री अमरनाथ सेवा समिति, श्री राम गोयल अध्यक्ष श्री पीरखाना सेवा समिति द्वारा फीता काटकर किया गया । समिति के अध्यक्ष  सतीश गर्ग ने बताया आज मूर्ति के अनावरण के अवसर पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रातः 9रू15 बजे किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया। सुंदरकांड पाठ के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ श्री दक्षिण मुखी बालाजी मूर्ति का अनावरण किया। समिति के सदस्य अशोक डाबीवाला ने बताया कि श्री दक्षिण मुखी बालाजी की मूर्ति का अनावरण के पश्चात सामूहिक भण्डारा का आयोजन किया गया जिस में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी श्रीकृष्ण की ओर से इस मूर्ति का निर्माण किया गया है। इस मूर्ति का निर्माण जनसहयोग से किया गया है। न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री दक्षिण मुखी बालाजी धाम मंदिर न्यास के पदाधिकारियों ने 2009 में दक्षिण मुखी बालाजी की 51 फीट की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया था। क्योंकि हनुमानगढ़ शहर का नाम श्री हनुमान के नाम पर है। उन्होंने बठिंडा के अग्रोहा धाम में इस तरह की मूर्ति बनी हुई देखी। वहीं से उनमें मन में विचार आया कि बालाजी की बड़ी मूर्ति हनुमानगढ़ में भी हो। इसके बाद सुंदरकांड मंडली का गठन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।