दिल्ली: फैशन ई-रीटेलर कंपनी मिंत्रा (Myntra) अपनी ताजा प्रमोशनल स्कीम के तहत 80 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर दे रही है। मिंत्रा का यह ऑफर ‘End Of Reason Sale’ मंगलवार यानी आज 3 जनवरी 2017 से 5 जनवरी तक चलेगा।
मिंत्रा के इस ऑफर के तहत यदि आप सिटी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर पेमेंट करते हैं तो उस पर आपको 10 फीसदी अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) द्वारा 2014 में मिंत्रा और जबोंग (Jabong) को खरीद लिया गया था।
2 हजार करोड़ की डील में फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को खरीदा था। बता दें कि जबोंग भी लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स पर काफी डिस्काउंट दे रही है। जबोंग को 2016 में 70 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था।
- हैदराबाद के इस युवक ने इंटरनेट से तरीका सीख घर में उगाया गांजा
- नग्न घूमने वाली महिलाएं कहलाती हैं मॉर्डन: सपा नेता अबू आज़मी