आज से जेकेके में भारत की कलाओं पर आधारित पांच दिवसीय फेस्टिवल की शुरूआत

62034

जयपुर: पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी – ‘ऑक्टेव 2019’ में उत्तर-पूर्व भारत के 8 राज्यों के 200 से अधिक लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आज सायं 7 बजे इस फेस्टिवल की शुरूआत होगी।

जेकेके के अतिरिक्त महानिदेशक, श्री फुरकान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भौगोलिक रूप से दूरदराज के क्षेत्रों की कला एवं संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों से लोगों को रूबरू कराना इस फेस्टिवल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर, पटियाला के कार्यक्रम अधिकारी, श्री जरनैल सिंह और श्री राजेश बस्सी भी उपस्थित थे।

श्री फुरकान खान ने आगे बताया कि उत्तर-पूर्व के हस्तशिल्प उत्पादों की एग्जीबिशन ‘ऑक्टेव 2019’ फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण होगी। इसमें 60 शिल्पकारों की ओर से लगभग 30 स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां ड्राय फ्लॉवर्स, जूट से बने सजावटी एवं दैनिक उपयोग के प्रोडक्टस्, बांस एवं केन से बने प्रोडक्टस् तथा आर्टिफिशियल ज्वैलरी प्रदर्शन और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह एग्जीबिशन फेस्टिवल की अवधि में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे आरम्भ होगी। 

फेस्टिवल में पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के लगभग 20 कला स्वरूप प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें रिकम पाड़ा एवं बेह-दू (अरुणाचल प्रदेश); बिहू, बारदोई शिखला, भोरताल एवं सतीया (आसाम), पुंग चोलम / ढोल चोलम, मणिपुर रास, चिरोल जागोई एवं थांगटा (मणिपुर); होको एवं का-शाद-मस्ती (मेघालय); होजागिरी एवं संगराई मोग (त्रिपुरा); चेराव एवं खुल्लम (मिजोरम); खुपाइलीली (नागालैंड); तांग सेलो एवं सिंघी चाम (सिक्किम) कुछ मुख्य आकर्षण होंगे। ये सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां फेस्टिवल के पांचों दिन सायं 6.30 बजे से आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि यह फेस्टिवल भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ऑक्टेव योजना के तहत जेकेके तथा नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर, पटियाला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी का नया नारा हर साल 72 हजार, जानिए क्या है कांग्रेस की NYAY योजना?
कामचलाऊ रवैया महंगी डिग्रियों से करता मोहभंग
जो पाकिस्तान को एक गाली देगा, उसको मैं 10 गाली दूंगा: कश्मीरी नेता
सावधान: गर्म चाय पीने के शौकीन हैं तो पढ़े ये खबर, वरना जल्द हो सकती है ये गंभीर बीमारी
दीपिका पादुकोण के चेहरे को देखकर उड़े बॉलीवुड और फैंस के होश, जानिए ऐसा क्या हुआ?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं