चौथा वार्षिक मोबाइल भंडारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना

0
61

हनुमानगढ़। श्री बालाजी युवा सेवा दल हनुमानगढ़ द्वारा सालासर पैदल यात्रियों के लिए चौथा वार्षिक मोबाइल भंडारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना हुआ। भंडारे को विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, यादवेन्द्र सिंह पहलवान द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई जिसके पश्चात बालाजी महाराज के जयघोष के साथ भंडारे को रवाना किया। श्री बालाजी युवा सेवा समिति के सदस्य सोनू सेतिया ने बताया कि भंडारे में पैदल यात्रियों के लिए पानी, जलजीरा, चाय, नाश्ता, फल फ्रूट, छाछ, बिस्कुट, मेडिकल सहित अन्य जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध होंगी भेजो कि पैदल यात्रियों के लिए रास्ते में मुहैया करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष सालासर पैदल यात्रियों के लिए भण्डारा लगाया जाता है जोकि जनसहयोग से हर वर्ष लगाया जा रहा है। इस मौके पर रामनिवास वर्मा, केराज पेन्टर, चम्पालाल लखेसर, महावीर वर्मा, द्वारकाराम घोड़ेला, गुरदीप सिंह लखेसर, राजेन्द्र बड़सीवाल, रामचन्द्र मीणा, रामकुमार सेतिया, मनीष सेतिया, गौरव सेतिया, शिवराज मान, गगन गिल, करण नायक, गुरविन्द्र सिद्धू, हिम्मत सिंह, साहिल, गगन सेतिया, कुलदीप सिंह, पंकज, दीपक, राहुल, लाभ सिंह, गुरबक्ख सिंह आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।