बोरड़ा में प्रथम रक्तदान शिविर में 49 यूनिट रक्तदान

146

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा कोटडी ब्लॉक के एसडीएमसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरडा एवं ग्रामवासी बोरडा द्वारा सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में विशाल रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन में स्थानीय विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें 49 यूनिट रक्तदान कर राष्ट्र निर्माण के पथ प्रदर्शक शिक्षको के सम्मान में जरूरतमंदों को समर्पित किया । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया संस्थान की हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत प्रथम बार आयोजित शिविर में ग्रामवासियों एवं शिक्षको ने बढ़चढ़कर भाग लिया । शिविर का शुभारंभ मातृशक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका गुर्जर रक्तदान कर ग्रामीण युवाओ को रक्तदान जागरूकता का संदेश दिया ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा ने कहा कि रक्तदान महादान है एवं सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल जाये तो उसका जीवन बचाया जा सके । इस अवसर पर रामसनेही चिकित्सालय के सहयोग से 202 ग्रामीणों के निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर उचित परामर्श प्रदान किया गया । प्रथम बार आयोजित शिविर को सफल बनाने में ग्रामवासियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया ग्राम पंचायत बोरड़ा सरपंच देवीलाल बेरवा एवं पूर्व सरपंच सत्यनारायण गुर्जर ने रक्तदान कर युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में 20 युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तदाताओ को रक्तदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय परिवार द्वारा सभी ग्रामवासियों का शिविर को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।