पेंशनर्स दिवस पर जंक्शन में 45 पेंशनधारियों को किया सम्मानित

0
138

हनुमानगढ़। राजस्थान पेंशनर समाज हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पेंशनर्स दिवस जंक्शन जिला कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष आर एल कक्कड़ ने पेंशनर्स को पेंशनर दिवस मनाने के महत्व के बारे में बताया। रक्षा मंत्रालय के तत्कालीन वित्त अधिकारी डीएस नाकारा साल 1972 में रिटायर हुए थे और उन्हें दूसरे पेंशनरों की तरह ही अपना पेंशन प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की। आखिरकर 17 दिसंबर 1982 के दिन सुप्रीम कोर्ट ने पेंशनरों के पक्ष में फैसला सुनाया। भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दिवंगत जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ ने फैसला पेंशनरों के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा था कि पेंशन न तो नियोक्ता की इच्छा पर निर्भर करता है, न ही यह अनुग्रह का विषय है और न ही पूर्व भुगतान का। पेंशन तो सेवानिवृत्त कर्मचारी को उसके द्वारा प्रदान की गई पिछली सेवाओं का भुगतान है, यह एक सामाजिक कल्याणकारी न्याय है जो अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए इस आश्वासन पर काम करते रहे कि वे वृद्धावस्था में उन्हें आर्थिक तौर पर असहाय नहीं होने देंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त एटीओ अशोक गांधी ने राज्य सरकार द्वारा पेंशन को ऑनलाइन करना, जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना, इनकम टैक्स रिटर्न भरना तथा वैल्यूएशन संबंधी जो डिजिटल साइट बनी है उसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके लगभग 45 पेंशन धारियों को सम्मानित किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 90 वर्ष तथा उससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले जिनका खाता एसबीआई में है उन्हें सम्मानित किया गया। उपस्थित सदस्यों के मनोरंजन के लिए सेवानिवृत्त तहसीलदार हुलीचंद ने कविता सुनाकर मनोरंजन किया। राजस्थान पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष रमेश दर्गन ने वर्ष भर के खर्चे का लेखा-जोखा सदन के समक्ष रखा जिससे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कोषाधिकारी एसएन गुप्ता ने की तथा आए हुए समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ की ओर से वरिष्ठगण के स्मार्ट कार्ड मौके पर ही बनाए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी को अल्पाहार कराया। मंच संचालन रमेश रहेजा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।