संवाददाता भीलवाड़ा। प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम के तहत शाहपुरा उपखंड के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र में मिंडोलिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार मिंडोलिया पंचायत में प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर में 45 पट्टे वितरण किए गए नाम शुद्धिकरण के 176 प्रकरण पेंशन के 20 प्रकरण नवीन जॉब कार्ड के 10 प्रकरण मूल निवास और जन्म प्रमाण पत्र हैसियत प्रमाण पत्र के 40 प्रकरण खाता धारी के 2 प्रकरण विभाजन के 09 एवं 222 नामांतरण, हेडपंप मरमत के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी शिल्पा सिंह, प्रधान माया जाट, विकास अधिकारी अमित जैन,सरपंच गोपाल लाल बेरवा की मौजूदगी में ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम में तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन लाल चौधरी, पूर्व ग्राम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट, कांग्रेस नेता राजकुमार बेरवा, रामेश्वर सोलंकी,संदीप जीनगर, उपसरपंच राधा जाट, पूर्व सरपंच किशन गोदारा,मौसम मंसूरी, शिवराज जाट,सांवरिया प्रजापत,नरेंद्र शर्मा, किशन चौधरी, पूर्व सरपंच रामधन जाट, पंचायत समिति सदस्य सूरजकरण जाट,महेंद्र मीणा जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।