चाना पीर की दरगाह पर 42 वां उर्स धूमधाम से मनाया

0
255
हनुमानगढ़। जंक्शन सूरतगढ़ रोड़ किसान पार्क के सैक्टर 12 में स्थित चाना पीर की दरगाह पर 42 वां उर्स धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 08 बजे से दूर दूर से श्रद्धालुओं का दरगाह पर आना आरम्भ हो गया। रविवार को लगभग 2 से 3 हजार श्रद्धालुओं ने दरगाह पर मात्था टेककर चद्दर चढाकर मन्नते मांगी। सुबह 11 बजे नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, भाजपा युवा नेता अमित सहु, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद प्रदीप ऐरी, पार्षद स्वर्ण सिंह, पार्षद संजय सांसी, पार्षद सिंगाराम गाट, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद तरूण विजय, मुस्ताक पठान नारायण नायक, पार्षद राजेन्द्र चौधरी सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर चद्दर चढाकर क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। मान्यता है कि उक्त दरगाह पर चद्दर चढाने से हर इच्छा पूरी होती है और पिछले 50 वर्षो से अधिक समय से श्रद्धालु उक्त दरगाह पर श्रद्धालु पहुचकर अपनी मन्नते मांगते है। 11 जून को रात्रि को 8 बजे कव्वाली का कार्यक्रम हुआ जिसमें सिंगर गुरसेवक अली, लक्ष्मण सावरी सांसी, मोहम्मद मलिक, रवि ढोली, गोल्डी, ने कव्वाली प्रस्तुत की। इस मौके पर पार्षद संजय सांसी, लोहरीराम, मुकेश, विजय, मक्खन, सुनील, शेरूराम, मंगतराम, संतराम,माई सुखों,माई गगो, बाबा विशाल, मीरो, विमला, ज्योती, गंगोदेवी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने सेवाएं संभाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।