राजकीय बालिका स्कूल की 400 छात्राओं को मिली साइकिले

537

हनुमानगढ़। टाउन के रा.बा.उ.मा. विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में आज वर्ष 2020-21 एवं 22 हेतु कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल,भूपेन्द्र चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्‍य,पार्षद तरुण विजय जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, पार्षद राजेन्द्र शर्मा गोनू सदस्य एस.डी.एम,सी,पार्षद भूपेंद्र नेहरा सदस्य एस.डी.एम,सी,पार्षद प्रमिला सोनी सदस्‍य एस.डी.एम,सी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़,अतिरिक्‍त जिला शिक्षा अधीकारी रणवीर शर्मा,सीबीईओ सुखमहैन्‍द्र सिंह सीबीईओ,विरेन्‍द्र कुमार पाठक सीबीईओ, एसीबीईओ ब्‍लाक हनुमानगढ़ दीपक मिढ़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिता शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभ्‍ाारम्‍भ्‍ा अतिथियों द्वारा मॉ सरस्‍वती के चित्र के आगे दीप प्रवज्‍जवलीत कर के किया व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । प्रधानाचार्य ने अपने स्‍वागत भाषण में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि  विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9वीं कि 400 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की गयी। जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बालिकाओं कि शिक्षा को प्रोत्साहन देने  के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महती योजना है, उन्होंने कहा 2 से 3 किलो मीटर दुर से बालिका स्कूल में अध्ययन करने आती है जिससे उनको पैदल आने में काफी समय लगता है या गरीब परिवारों कि बालिकाएं किसी वाहन पर आती हे तो काफी रुपया लगता है अब साइकिल मिलने से बालिकाओं समय पर स्कूल पहुंचेगी व पढ़ाई भी अच्छी प्रकार से होगी । आये हुए अतिथियों का माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर सुरेन्‍द्र बेनीवाल,उग्रसैन,वीरेन्द्र कुमार,सुरेंद्र कुमार,मदन लाल,रचना गोदारा,पुजा गोयल,रजनी जैन,चेतना आर्य, उग्रसेन,राजेन्द्र भाटी आदि कार्मिक ने स्वागत किया । मंच संचालन उग्रसेन ने किया व  अंत में सभी का आभार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।