40 वर्षीय सुन्दर दास ने राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स में जीता गोल्ड़

0
176

हनुमानगढ़। उम्र चाहे कोई भी हो सपने बड़े हो तो दुनिया की हर शक्ति आपके उस सपने को सच करने में आपका सहयोग करती है। यह सिद्ध कर दिया है हनुमानगढ़ जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व में चौकीदारी करने वाले धावक सुन्दर दास ने। सुन्दर दास ने 40 साल की उम्र में गगानगर के महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित राजस्थान मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 18 से 25 साल के नौजवानों को 1500 मीटर की दौड़ में हराकर स्वर्ण पद जीतकर अपना दबादबा पूरे राजस्थान में मनवाया। सुन्दर दास के हनुमानगढ़ पहुचने पर सोमवार को सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रबंधक समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा सहित समस्त स्टॉफ ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया। सुन्दर दास बताते है कि वह नियमित से व्यायाम व दौड़ लगाते है और पिछले कुछ दिनो में पिताजी के निधन के पश्चात प्रैक्टिस पर भी विराम लग गया था और इतने से इस प्रतियोगिता का पता चला तो वह बिना किसी तैयारी के प्रतियोगिता में भाग लेने चले गये।

उन्होने कहा कि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा के प्रोत्साहन और पिताजी के आशीर्वाद से वह इस प्रतियोगिता में विजेता रह पाये है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरन्त र कार्य कर रहा है और उन्हे पता था कि सुन्दर नियमित दौड़ लगाता है तो महाविद्यालय ने भी कभी सुन्दर के नियमित रूटीन को नही तोड़ा। उन्होने कहा कि सुन्दर ने सिद्ध कर दिया है कि सफलता किसी उम्र की मौहताज नही होती। इस मौके पर महाविद्यालय व्याख्याता सुलोचना बेनीवाल, कंचन, प्रियंका तंवर, हसंराज कोच, सुमन, सरिता, मुकेश सारस्वत, ओपी त्रिपाठी, ईश्वर, सुनील मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।