विद्युत विभाग की जनसुनवाई में 40 प्रकरण दर्ज

0
124

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा विद्युत विभाग द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शाहपुरा फुलिया कला तहसील क्षेत्र की जनसुनवाई मे भाजपा नेता एडवोकेट अविनाश जीनगर ने सूरजपुरा ग्रेड के उपभोक्ताओं से संबंधित समस्या का निस्तारण करने की मांग की शाहपुरा के वार्ड नं. 15 में घरेलु विधुत आपूर्ति में विघुत शक्ति में उतार चढाव से लगातार धरेलु उपकरण में नुकसान को लेकर पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक ने वार्ड नंबर 15 विद्युत आपूर्ति में आ रही परेशानी को लेकर अधिकारियों को से मिलकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार शाहपुरा भीलवाड़ा कार्यालय अधिशासी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा मैं एसके उपाध्याय अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा की उपस्थिति में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें शाहपुरा,जहाजपुर व फुलियाकला के सभी उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गई।जनसुनवाई में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें वीसीआर बिल संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा लाइन शिफ्टिंग व हाई वोल्टेज की समस्या को समयबद किया गया जनसुनवाई में निगम के अधिकारी अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता शाहपुरा जहाजपुर, फुलियाकला व कनिष्ठ अभियंता तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।